CYBER SECURITY COURSE CSC VLE REGISTRATION
साइबर सुरक्षा का तात्पर्य साइबर स्पेस को हमले, क्षति, दुरुपयोग और आर्थिक जासूसी से सुरक्षित करना है ! साइबर स्पेस सूचना परिवेश के भीतर एक वैश्विक डोमेन है ! जिसमें परस्पर निर्भर IT अवसंरचना जैसे इंटरनेट, टेलीकॉम नेटवर्क, कंप्यूटर सिस्टम इत्यादि शामिल होते हैं ! vle cyber security course csc को पहले 1000 रुपये देकर कर सकते थे ! लेकिन अब यह कोर्स csc vle को फ्री में करने का मौका मिल रहा हैं ! यह एक तरह की सुरक्षा है जो की इंटरनेट से जुड़े हुए सिस्टमों के लिए होती है ! इसमे हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और डाटा को साइबर अपराध से बचाने का भी काम किया जाता है !
साइबर सुरक्षा कोर्स में आप क्या कर सकते हैं
इसमे काफी तरह के प्रयास किए जाते हैं जिससे की डाटा को सुरक्षित रखा जा सके !
1. डाटा सुरक्षा
2.मोबाइल सुरक्षा !
3. क्लाउड सुरक्षा
4. अप्लीकेशन सुरक्षा
5. आपातकालीन सुरक्षा
6. जानकारी सुरक्षा !
7. नेटवर्क सुरक्षा
8. ऑपरेशनल सुरक्षा
9. एंड यूजर शिक्षा !
YBER SECURITY COURSE क्या सीखेगा
1. cyber security
2. Basic threats and vulnerbilities!
3. Additional threats and vulnerbilities
4. Expoitation threats and vulnerbilities !
5. New Trends in Cyber threts and Attack
6. Functioning of internet and network leyer !
7. Calculation,Computation,cummunication
8. Essentions of cyber security,cyber concept !
CYBER SECURITY COURSE CSC IMPORTAINT POINT
vle इस कोर्स को करने के लिए निम्न योगता होनी चाहिए !
1. कम से कम 14 उम्र
2. 9th क्लास पास होना चाहिए
3. यह कोर्स 45 दिन का हैं !
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.