CYBER SECURITY COURSE CSC VLE REGISTRATION - Shree Computer Education Gadisurla

Latest

Wednesday, June 30, 2021

CYBER SECURITY COURSE CSC VLE REGISTRATION

 

CYBER SECURITY COURSE CSC VLE REGISTRATION

साइबर सुरक्षा का तात्पर्य साइबर स्पेस को हमले, क्षति, दुरुपयोग और आर्थिक जासूसी से सुरक्षित करना है ! साइबर स्पेस सूचना परिवेश के भीतर एक वैश्विक डोमेन है ! जिसमें परस्पर निर्भर IT अवसंरचना जैसे इंटरनेट, टेलीकॉम नेटवर्क, कंप्यूटर सिस्टम इत्यादि शामिल होते हैं ! vle cyber security course csc को पहले 1000 रुपये देकर कर सकते थे ! लेकिन अब यह कोर्स csc vle को फ्री में करने का मौका मिल रहा हैं ! यह एक तरह की सुरक्षा है जो की इंटरनेट से जुड़े हुए सिस्टमों के लिए होती है ! इसमे हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और डाटा को साइबर अपराध से बचाने का भी काम किया जाता है !

साइबर सुरक्षा कोर्स में आप क्या कर सकते हैं

इसमे काफी तरह के प्रयास किए जाते हैं जिससे की डाटा को सुरक्षित रखा जा सके !

1. डाटा सुरक्षा
2.मोबाइल सुरक्षा !
3. क्लाउड सुरक्षा
4. अप्लीकेशन सुरक्षा
5. आपातकालीन सुरक्षा
6. जानकारी सुरक्षा !
7. नेटवर्क सुरक्षा
8. ऑपरेशनल सुरक्षा
9. एंड यूजर शिक्षा !


YBER SECURITY COURSE  क्या सीखेगा

1. cyber security
2. Basic threats and vulnerbilities!
3. Additional threats and vulnerbilities
4. Expoitation threats and vulnerbilities !
5. New Trends in Cyber threts and Attack
6. Functioning of internet and network leyer !
7. Calculation,Computation,cummunication
8. Essentions of cyber security,cyber concept !


CYBER SECURITY COURSE CSC IMPORTAINT POINT

vle इस कोर्स को करने के लिए निम्न योगता होनी चाहिए !

1. कम से कम 14 उम्र
2. 9th क्लास पास होना चाहिए
3. यह कोर्स 45 दिन का हैं !

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.