DOWNLOAD AADHAR WITHOUT MOBILE NUMBER/DOWNLOAD AADHAR BY FACE
दोस्तों यदि आप अपना आधार कार्ड दोबारा से डाउनलोड करना चाहते हैं ! वह कोई भी कारण हो सकता है , हो सकता है कि आपका आधार कार्ड खो गया हो ! या आपका आधार कार्ड फट गया हो ! या कोई दूसरा करण हो तो आप बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के ! अपना आधार कार्ड दोबारा से कैसे डाउनलोड कर पाएंगे ! या आप बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड को कैसे डाउनलोड कर (download aadhar without mobile number) पाएंगे मैं आपको बताने वाला हु ! आज आधार कार्ड डाउनलोड करने के कई तरीके हो सकते हैं ! लेकिन मैं आज आपको बताने वाला हूं ! आधार कार्ड डाउनलोड विदाउट मोबाइल नंबर ( How to download aadhar without regiter mobile number) कैसे करें !
बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें
दोस्तों जब आपने अपना आधार कार्ड बनवाया था ,हो सकता है आपके पास उस समय मोबाइल नंबर ना हो ! या आपके पास मोबाइल भी हो बट आप उसे रजिस्टर ना कराया पाए हो ! आज आपका आधार कार्ड खो गया है या आप डुप्लीकेट डाउनलोड करना चाहते हैं ! लेकिन आपने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं ( download aadhar without mobile number) है !
तो आप मोबाइल नंबर कैसे डाउनलोड करेंगे ! यह एक बड़ी समस्या है, लेकिन इस समस्या का निवारण आधार कार्ड एजेंसी ने अपने पोर्टल पर दिया है ! इस समस्या का निवारण है ,आप अपना आधार कार्ड बिना मोबाइल नंबर (Bina mobile ke aadhar card kaise kare )के भी डाउनलोड कर सकते हैं ! उसका माध्यम होगा आपके चेहरे को पहचान करके आधार कार्ड (download aadhar card by face) डाउनलोड कर दिया जाता है !
HOW TO DOWNLOAD AADHAR WITHOUT REGISTER NUMBER MOBILE NUMBER
यदि आपका आधार कार्ड खो गया है ,और आप आधार कार्ड दोबारा से डाउनलोड करना चाहते हैं ! तो उसके कई माध्यम हो सकते हैं जैसे कि –
1. चेहरे के माध्यम से आधार कार्ड डाउनलोड करना (download aadhar from uidai face recognition process)!
2. जन सेवा केंद्र जाकर आधार कार्ड डाउनलोड करना ( download aadhar from common service center) !
3. आधार सेंटर जाकर आधार कार्ड डाउनलोड करना (download aadhar from aadhar enrollment center) !
DOWNLOAD AADHAR WITHOUT MOBILE NUMBER USING FACE/CHEHARA
दोस्तों आधार कार्ड एजेंसी यूआईडीएआई ने एक नई सेवा की शुरुआत की है ! यदि आपने अपना आधार कार्ड बनाते समय कोई भी मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं करवाया था ! तो अब आप अपने चेहरे को दिखाकर ( download aadhar by face ) आधार कार्ड बहुत ही आसानी से बिना मोबाइल नंबर के भी डाउनलोड करवा सकते हैं ! इसमें यह आवश्यक नहीं है , आपके पास मोबाइल नंबर है या नहीं ! यूआईडीएआई की face recognition process सुविधा सभी आम नागरिकों को भी उपलब्ध है ! यदि आप थोड़ा कंप्यूटर की नॉलेज रखते हैं ! तो आप अपना आधार कार्ड खुद ही डाउनलोड कर सकते हैं
PROCESS OF DOWNLOAD AADHAR USING FACE RECOGNITION PROCESS IN STEP BY STEP
step 1: यदि आप आधार कार्ड चेहरे के माध्यम से डाउनलोड ( download aadhar by face ) करना चाहते हैं ! सर्वप्रथम आपको इस वेबसाइट ( https://eaadhaar.uidai.gov.in/faadhaar/) पर जाना होगा !
step 2: अब आप अपना आधार कार्ड नंबर तथा कैप्चा कोड दिए गए face Auth ऑप्शन पर क्लिक करें तथा सहमति दर्ज करके आगे बढ़े !
step 3: अब आप अपना चेहरा दिखा करके और अपनी सहमति देकर अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं !
DOWNLOAD AADHAR WITHOUT MOBILE NUMBER IMPORTANT RULE
चेहरे के माध्यम से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए कुछ चीजों का आपको ध्यान रखना होगा जैसे कि
1. आपके लैपटॉप या मोबाइल का कैमरा चालू हो !
2. आपका फोटो साफ और क्लियर हो !
3. आपके चेहरे पर दाढ़ी या टोपी न हो !
जब तक आपका चेहरा वह सही से नहीं पहचानेगा आपका आधार कार्ड नहीं डाउनलोड हो पाएगा ! इसलिए आप चेहरा देते समय यह ध्यान रखना होगा ! कि आपका चेहरे का फोटो बहुत साफ और क्लियर हो !
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.