PM Kisan Samman Nidhi: अब मोबाइल नंबर के जरिए नहीं जान पाएंगे स्टेटस, देनी होगी ये जानकारी- सरकार ने बदले नियम - Shree Computer Education Gadisurla

Latest

Thursday, February 24, 2022

PM Kisan Samman Nidhi: अब मोबाइल नंबर के जरिए नहीं जान पाएंगे स्टेटस, देनी होगी ये जानकारी- सरकार ने बदले नियम

 PM Kisan Samman Nidhi: अगर आप पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की अगली 11वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो यह आपके लिए काम की खबर है

PM Kisan Samman Nidhi: अगर आप पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की अगली 11वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो यह आपके लिए काम की खबर है। सरकार ने पीएम किसान से जुड़े नियम में बदलाव कर दिया है। पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत किसानों के खाते में सालाना 6000 रुपए की राशि भेजी जाती हो। अब आप अपने स्टेटस को देखना चाहते हैं तो आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर के अलावा ये भी लिखना होगा।पीएम किसान योजना में हुआ बदलाव (change in PM Kisan Yojana)

पहले पीएम किसान पोर्टल (PM Kisan Portal) पर जाकर कोई भी अपनी किस्त का स्टेटस देख सकता था, लेकिन अब इस नियम बदल दिया गया है। आपको अब तक स्टेटस या किस्त का पैसा देखने के लिए पहले अपना मोबाइल नंबर डालना होता था, उसके बाद ही आप स्टेटस देख पाते थे। आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर स्टेटस देखने के लिए डालना होता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब किसानों को आगे मिलने वाली किस्त का स्टेटस चेक करने के लिए आधार कार्ड और बैंक अकाउंट नंबर की जरूरत होगी।

Advertisement

क्यूं बदला नियम

लंबे समय से ऐसी शिकायतें आ रही थीं कि कुछ लोग दूसरों के मोबाइल नंबर की मदद से उनके स्टेटस को चेक कर लेते थे, जिसे रोकने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से कदम उठाया गया है।

ये किसान नहीं उठा सकते फायदा

-अगर किसान परिवार का कोई सदस्य टैक्स जमा करता है तो उसे योजना का लाभ नहीं दिया जाता। परिवार के सदस्य का मतलब पति-पत्नी और अवयस्क बच्चों से है।

- जिनके पास कृषि योग्य जमीन नहीं है उन्हें पीएम किसान योजना से बाहर रखा गया है।

- अगर आपके पास कृषि योग्य जमनीन दादा या पिता के नाम से है या फिर परिवार के किसी सदस्य के नाम से है तो आपको पीएम किसान का लाभ नहीं मिलेगा।

- अगर कोई कृषि मालिक सरकारी नौकरी में है तो उसे पीएम किसान का लाभ नहीं मिलेगा।

- रजिस्टर्ड डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, सीए भी इस योजना से बाहर रखे गए हैं।

- अगर किसी किसान को सालाना 10,000 रुपये पेंशन मिलती है तो वो इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं।

Advertisement


आमच्या जाहिराती आणी खरतर *तुमच्या मदती मुळेआजपर्यंत आमच्या ऑनलाईन सेवेचा लाभ *महाराष्ट्रातील संपूर्ण जिल्ह्यात देऊ शकलोत*

🙏असेच स्नेह सदैव असुद्या.🙏

@shreecomputergadisurla

 

👉 *ऑनलाईन फॉर्म भरण्याचे 💯विश्वसनीय ठिकाण👇

@shreecomputergadisurla 

👉🖥️ *श्री कॉम्प्युटर एज्युकेशन डिजीटल ग्रामीण सेवा केंद्रगडीसूर्ला*

👉 *संपर्कसुरज जीशेंडे सर*

📲 *9067754259*

@shreecomputergadisurla 

*महत्वाची सूचना*

🔴 फॉर्म भरायचे असल्यास मूळ जाहिरातीचे एकदा वाचन करावे.

🟠फॉर्म भरायच्या अंतिम दिनांकाची वाट बघू नयेशक्यतो दोन तीन दिवसाधीच फॉर्म भरून घ्यावेयाचे कारण शेवटी शेवटी सर्वर डाउन असतो. @shreecomputergadisurla 

 

🟡डॉक्युमेंट्स सेंड करताना डॉक्युमेंट्स चे फोटो सरळ काढावेजाहिराती मध्ये दिलेले आवश्यकच डॉक्युमेंट्स सेंड करावे.

 

🟢 फॉर्म भरून झाल्यास फॉर्म ची फी शक्यतो लवकर पेड करावीजेणेकरून तुमची पुढील कामे करून देण्यास आम्हाला आनंद व्हावा.@shreecomputergadisurla

✅ फॉर्म फी 👇खालील नंबर वर पेड करावे  त्याचा स्क्रीनशॉट आम्हाला सेंड करावा.

*Shree Computer Edacation*

👉 *Payment Details*👇

*Propriter - Suraj G. Shende*

👉Union Bank Of India

Desaiganj (Wadsa)

A/c No-  588002010011413

IFSC Code – UBIN0558800

@shreecomputergadisurla 

👉 *Phone Pay* 9067754259

👉 *Google Pay*

9067754259

👉 *Paytm*

9067754259

🙏 *धन्यवाद🙏

@shreecomputergadisurla 

शासकीय निमशासकीय योजनानोकरी विषयक जाहिराती तसेच संगणकाच्या विविध प्रशिक्षणा संदर्भात अपडेट्स साठी खाली दिलेल्या लिंक वर क्लीक करून👇👇 *आमच्याशी संपर्कात राहा.*

@shreecomputergadisurla

🔹 *Facebook Page*

🔸 *Instagram* -

💠 *Twitter*- 

 *Telegram Channel* - 

🔸 *Facebook Group*- 

🔹 *Blog* - 

◻️ *YouTube* -

🟢 *Whatsapp Group* - 

🚺 *स्वतःची काळजी घ्यातुमच्या इतर मित्रांना ही माहिती शेयर करा इतर प्रश्न असल्यास त्यांना मला कॉल अथवा व्हाट्स ऍप वर संपर्क करण्यास सांगा.. धन्यवाद*

🙏 *सत्यमेव जयते🙏 


No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.