बांधकाम कामगार नोंदणी - Shree Computer Education Gadisurla

Latest

Advertisement

Thursday, August 20, 2020

बांधकाम कामगार नोंदणी

 खुशखबर........खुशखबर.....
 बांधकाम कामगार नोंदणी ऑनलाईन सुरु झाली आहे.  ज्यांना नोंदणी करायची आहे त्याच्याकडे खालील कागदपत्रे आवश्यक आहेत.
1) आधार कार्ड झेरॉक्स
2) रेशन कार्ड ( कुपन ) झेरॉक्स
3) बँक पासबुक झेरॉक्स
4) 90 दिवस काम केल्याचे सर्टिफिकेट*
 अंतिम दिनांक:- 29/08/2020
आपला फॉर्म लवकरात लवकरात लवकर भरून घ्या आणि शासनाच्या विविध योजनांचा लाभ घ्या.
 महिलांना विशेष सवलत राहील तरी लवकरात लवकर महिलांचे सुद्धा फॉर्म भरून घ्या.
शेवटची संधी दवडू देऊ नका कारण परत हे रेजिस्ट्रेशन सुरु होणार नाही.

बांधकाम कामगार योजना 2020

इस योजना को आप और कई नामों से जान सकते हैं जैसे कि मजदूर सहायता योजना, महाराष्ट्र कोरोना सहायता योजना और महाराष्ट्र निर्माण श्रमिक योजना और साथ ही Kamgar Kalyan Yojana आदि सभी इसी योजना के नाम हैं. Bandhkam Kamgar Yojana के तहत निर्माण मजदूरों को 2,000 रुपये प्रदान करने की घोषणा 18 अप्रैल 2020 को की गई है। कोरोना महामारी (COVID-19) लॉकडाउन से प्रभावित लगभग 12 लाख निर्माण श्रमिक इस योजना का लाभ उठा पाएंगे और साथ ही महाराष्ट्र राज्य सरकार Migrant Sugarcane Workers के लिए भी Evacuation स्कीम की घोषणा की है. इस योजना के तहत राज्य के सभी कंस्ट्रक्शन वर्कर को सहायता मुहैया कराई जाती है ताकि इस नोबेल कोरोना महामारी के बुरे वक्त में उन्हें किसी भी समस्या से निपटने में थोड़ी सहायता मिल सके. covid19 के वजह से हो रहे मजदूरों के नुकसान को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने कंटक्शन कामगारों को 5000 रुपये दो किस्तो में देने की घोषणा की है लेकिन ये पैसे उन्ही कामगारों को दिए जाएंगे जो महाराष्ट्र इमारत बांधकाम कामगार कल्यणकारी मंडळ पर रजिस्टर है।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.