Fertilizer Seed & Pesticides License,खाद बीज व कीटनाशक लाइसेंस
कितने साल का खाद बीज व कीटनाशक लाइसेंस बनता है (Fertilizer Seed & Pesticides License validity) :
अगर हम लाइसेंस की वैलिडिटी की बात करें, तो खाद और बीज के लाइसेंस को कृषि विभाग 3 साल के लिए जारी करता है ! वहीं कीटनाशक का लाइसेंस कृषि विभाग मात्र 2 साल के लिए जारी करता है ! जब आपका लाइसेंस खत्म हो जाता है ! तो आप इसे रिनिव करा सकते हैं ( @shreecomputergadisurla ) !
खाद बीज व कीटनाशक लाइसेंस फीस ( Fertilizer Seed & Pesticides License fee) :
अब आपके दिमाग में यह सवाल जरूर होगा ! कि यदि आप खाद का लाइसेंस लेते हैं , तो कितनी फीस आपको देनी पड़ती है ! तो मैं आपको बता दूं कि अब खाद का लाइसेंस लेना चाहते हैं ! तो आपको 1250 रुपए कृषि विभाग के कार्यालय में बैंक चालान के द्वारा जमा करने पड़ते हैं ! यदि आप खाद लाइसेंस ऑनलाइन करते हैं ! तो आपके 1250 रुपए ऑनलाइन काटे जाते हैं ! यही यदि आप बीज के लाइसेंस ( Fertilizer Seed & Pesticides License) बनवाना चाहते हैं ! तो महज आपको 1000 खर्च करने पड़ते हैं !
यदि आप इसे दोबारा से रिन्यू करवाना चाहते हैं ! तो 3 साल बाद आपको फिर से इतनी ही रकम जमा करनी होती है ! अपने लाइसेंस को रिन्यू कराने के लिए !
वहीं अगर हम कीटनाशक दवाइयों के लाइसेंस की बात करें तो ! आपको इसके लिए 1500 रुपए की रकम जमा करनी होती है ! कीटनाशक दवाइयों का लाइसेंस मात्र 2 साल के लिए जारी किया जाता है ! इसके बाद आप 1500 रुपए फिर से देखकर इसको रिन्यू करा सकते हैं ( @shreecomputergadisurla ) !
लाइसेंस लेने के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे ( Fertilizer Seed & Pesticides License Dacument) :
दोस्तों यदि आप खाद बीज व कीटनाशक दवाइयों का लाइसेंस लेना चाहते हैं ! तो आपको कुछ दस्तावेज इकट्ठे करने होंगे , जैसे कि
1: पासपोर्ट साइज फोटो !
2: आधार कार्ड !
3: पैन कार्ड !
4: बायोडाटा !
5: स्नातक की मार्कशीट !
6: दुकान का नक्शा !
7: यदि आप की दुकान किराए पर है तो आपको रेंट सर्टिफिकेट भी लगाना पड़ेगा !
आपको नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट भी देना होता है ! यदि आप खाद के लिए लाइसेंस बनवा रहे हैं ! तो सबसे पहले आपको कृषि विभाग से ओ फॉर्म जरूर ले लेना है ! क्योंकि खाद का लाइसेंस बनवाने के लिए ओ फॉर्म लेना अति आवश्यक है ! यह फॉर्म आपको कृषि विभाग से ही मिलेगा ! तो आप अपने नजदीकी कृषि विभाग के कार्यालय जाकर इस फॉर्म को ले सकते हैं !
खाद बीज व कीटनाशक दवाइयों के लिए ऑनलाइन आवेदन ( Online Apply for Fertilizer Seed & Pesticides License ) :
खाद बीज व कीटनाशक दवाइयों ( Fertilizer Seed & Pesticides License) के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ! यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं , तो नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर आप ऑनलाइन आवेदन करवा सकते हैं ! या किसी भी लोकवाणी केंद्र पर जाकर भी आप ऑनलाइन आवेदन करवा सकते हैं ! यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते हैं ! तो आप डायरेक्ट कृषि विभाग कार्यालय जाकर अपने दस्तावेज जमा कर दें !
Nice update sir
ReplyDelete